टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/04/2022): राजस्थान के जालौर में नव विवाहित दलित जोड़े को मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया। दरअसल सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत में, जो भी दलितों के बारे में ऐसी सोच रखता है वो देश का ग़द्दार है और सबसे बड़ा दुश्मन है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “कहीं शादी के लिए मंदिर जाने से रोका जा रहा है। कहीं घोड़ी पर चढ़ने से रोका जा रहा है क्योंकि दूल्हा-दुल्हन दलित हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में, मेरे सपनों के भारत में यह स्वीकार नहीं है। जो भी दलितों के बारे में भी ऐसी सोच रखता है वो देश का ग़द्दार है, सबसे बड़ा दुश्मन है।”
जानें क्या है मामला
राजस्थान के जालौर में शुक्रवार 22 अप्रैल को एक नव विवाहित दलित दूल्हा-दुल्हन को मंदिर में घुसने से रोका गया है। पुजारी ने मंदिर में प्रवेश करने से रोकते हुए कहा कि तुम्हारे लिए बाहर जगह बनाई गई है जिसे लेकर पुजारी और दुलहे की बीच बहस हुई और एक-दूसरे पर अभद्र टिप्पणी की गई। वहीं इस मामले में पीड़ित दूल्हे ने शुक्रवार की रात को SC-ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाया था। इस मामले में आज जालौर DSP हिम्मत चरण ने कहा कि शुक्रवार की रात मिली सूचना के अनुसार 23 अप्रैल को मंदिर के पुजारी को गिरफ़्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।