बीजेपी अध्यक्ष ने मनीष सिसोदिया के बयानों पर किया पलटवार, केजरीवाल सरकार को बताया खालिस्तानी समर्थक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (08/05/2022): हिमाचल प्रदेश में आज सुबह विधानसभा के मुख्य द्वार और दिवारों पर खालिस्तान के झंडे बंधे मिले थे। इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक गुंडे को बचाने में लगी है और उधर ख़ालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए। जो सरकार विधान सभा ना बचा पायी, वो जनता को कैसे बचाएगी। वहीं अब इस ट्वीट का पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार खुद खालिस्तान समर्थक हो उनके मुंह से देश की आबरू और सुरक्षा की बातें शोभा नहीं देती है।

आदेश गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है, “जो सरकार खुद खालिस्तान समर्थक हो, जिनके पूर्व नेता स्पष्ट करते हो कि किसकी मंशा खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की है। जिनके शासित प्रदेश पंजाब में खालिस्तान मुर्दाबाद के नारों पर पुलिस पकड़ने आ जाती हो, उनके मुंह से देश की आबरू और सुरक्षा की बातें शोभा नहीं देती।”