जहांगीरपुरी हिंसा: अंसार पर ED का शिकंजा, कई और संदिग्धों पर होगी कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 अप्रैल 2022): जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के ऊपर हुए पथराव के बाद उपजे तनाव एवं विवाद के कारण हुई हिंसा में अब धीरे-धीरे कई साक्ष्य पुलिस के हाथ लग रहे हैं।

आपको बता दें कि जँहा एकतरफ दिल्ली पुलिस की टीम पूरी तत्परता से हिंसा के आरोपियों पर नकेल कसने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ धनशोधन मामले की गहन जाँच प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है।

मिले ताजा जानकारी के अनुसार ED ने हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार सहित कई अन्य संदिग्ध आरोपियों पर मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसमें अंसार सहित सभी संदिग्धों के बैंक एकाउंट एवं अन्य डिटेल्स की गहन जाँच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मनी लांड्रिंग की जांच के दौरान ईडी को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने एवं उसके संपति को कुर्क करने का पूरा अधिकार है, पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में नौ लोगों को रिमांड पर लिया गया है।