रेड लाइट पर 1550 लीटर ईंधन की होती थी बर्बादी, दिल्ली सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/04/2022): दिल्ली-एनसीआर में सफर करने वाले के यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज आश्रम चौक अंडरपास का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजाना रेड लाइट पर लगभग 1550 लीटर ईंधन बर्बाद हो जाता था लेकिन इस अंडरपास के खुलने से प्रति दिन 1550 लीटर ईंधन की बचत होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 3600 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड रोजाना निकलता था वह भी कम होगा।

उन्होंने कहा कि आश्रम अंडरपास पहले ही बन गया होता लेकिन कोरोना के कारण इसमें देरी हुई है। उन्होंने कहा कि पर अब मुझे खुशी है कि जनता के लिए ये अंडरपास उपलब्ध हो गया है, इससे लोगों का काफी समय बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।

उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बचत है और 3.6 टन CO2 उत्सर्जन को कम करेगा जो कि प्रदूषण को कम करने में लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के समय की बचत और पर्यावरण की बचत होगा। इससे सभी यात्रियों को लाभ होगा।