पीएम दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में सीआईएसएफ की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/04/2022): जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने हमला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दो दिन पहले आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की सुबह सीआईएसएफ (CISF) की एक बस पर आतंकी हमला कर दिया। वहीं इस मामले में CISF की ओर से कहा गया है कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकी हमले में CISF ने जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान CISF के एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर DGP ने कहा कि ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के 2 आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों पाक आतंकियों ने सुसाइड जैकेट पहनी थी। यह जम्मू में शांति भंग करने और क्षेत्र में PM के दौरे को बाधित करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

बता दें कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा था कि जम्मू के सुंजवां इलाके के पास हुई मुठभेड़ में कुल दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि 2 एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि वे ‘फिदायीन’ हमलावर थे। अभी ऑपरेशन जारी है।