टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (18/04/22): दिल्ली में सीएनजी के बढ़ते दामों और अलग-अलग मांगों को लेकर आज से ओला उबर टैक्सी ड्राइवरों द्वारा संयुक्त रुप से हड़ताल की शुरुआत की गई। भारी संख्या में ओला उबर और सीएनजी ऑटो के ड्राइवरों ने दिल्ली के सीएम आवास के नजदीक सुबह से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं और अपनी तमाम मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बढ़ती हुई महंगाई के हिसाब से ऑटो का किराया ₹20 पर किलोमीटर टैक्सी ₹25 ₹30 रुपया पर किलोमीटर बढ़ाने की इनकी मांग है। इसके साथ हीं इनकी मांग है कि टैक्सी पॉलिसी 2017 स्कीम तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
मुख्य रूप से ओला उबर के टैक्सी ड्राइवरों ने मांग करते हुए कहा कि सभी एप बेस कंपनियां सरकार के दायरे में आकर काम करें जिससे चालक भी सुरक्षित रहें और सवारियां भी। लोगों ने कहा कि सरकार ड्राइवर आयोग का तुरंत गठन करें ड्राइवरों को हर सुविधा मिले जिसके वह हकदार हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों ने कहा कि सरकार एग्रीगेटर कंपनियों पर पाबंदी लगाए या अपनी खुद एप लॉन्च करें जिस पर हम शोषण मुक्त होकर काम कर सके। इसके साथ हीं उनकी सबसे बड़ी मांग है कि दिल्ली एनसीआर के अंदर एमसीडी टोल माफ किया जाए।
आपको बता दें कि हड़ताल के वजह से राजधानी दिल्ली में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है आज सोमवार का दिन है और ऐसे में लोगों को दफ्तर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ओला उबर कैब समेत सीएनजी ऑटो बहुत कम मात्रा में आज सड़कों पर चल रहे हैं।
टैक्सी ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं क्या सरकार इनकी मांगों को पूरा करेगी या फिर ऐसे ही हड़ताल कुछ दिनों तक जारी रहेगी।