टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (18/04/22): जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा की दो गुटों के बीच हुई कहासुनी, अब क्या कहासुनी हुई और क्यों हुई, जांच पूरी करने से पहले इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
अस्थाना ने कहा की अभी तक तीन हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों की फोरेंसिक जांच की जाएगी। सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जहांगीरपुरी इलाके में प्रतिबंध लगाए गए थे। स्थिति बेहतर होने पर घटेगी पुलिस की तैनाती।
पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा की फोरेंसिक की चार टीमों ने आज मौके पर जा कर मुआयना किया। 14 पुलिस की टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। जांच शुरुआती चरण में है। कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया और कुछ अन्य रिमांड पर हैं।