‘विश्व स्तरीय स्वास्थ्य मॉडल’ को लेकर भाजपा सांसद ने केजरीवाल को घेरा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/04/2022): भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये है केजरीवाल का विश्व स्तरीय स्वास्थ्य मॉडल जहां पर एक मरीज को ब्लड टेस्ट के लिए 18 महीने बाद का समय मिला है। दरअसल आज यानी रविवार को उन्होंने ट्विटर पर एक मरीज की पर्ची शेयर करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है।

उन्होंने कहा कि यह पर्ची जीबी पंत हॉस्पिटल की है जिसमें मरीज को ब्लड टेस्ट करने के लिए 18 महीने बाद की तारीख Di गयी है जो 15 अक्टूबर 2023 है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य पर डेढ़ गुना बजट को बढ़ाया है तो वहीं शिक्षा पर दो गुना बढ़ाया है। फिर भी दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का यह हाल है।

बता दें कि उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली सरकार के GB पंत हॉस्पिटल मे मरीज को ब्लड टेस्ट के लिए 18 महीने बाद की डेट मिली है, ये है केजरीवाल का विश्व स्तरीय स्वास्थ्य मॉडल और हाँ जबकि AAP सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य का बजट डेढ़ गुना और शिक्षा का दो गुना बढ़ाया है।”