मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रस्तावित रोजगार बजट को बताया भारत के इतिहास का पहला रोजगार बजट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/03/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास का पहला ‘रोजगार बजट’ दिल्ली सरकार ने पेश किया है। उन्होंने कहा कि GST, नोटबंदी, कोरोना जैसी कुछ घटनाओं से देश में बहुत बेरोज़गारी बढ़ गया है, इससे लोग काफी दुखी हैं इसलिए रोजगार बजट प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विचारधारा के मुख्य तीन स्तंभ है। पहला स्तंभ कट्टर देशप्रेम है, दूसरा स्तंभ कट्टर इमानदारी है और तीसरा स्तंभ इंसानियत है। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्तंभों के विचारधारा के इर्द-गिर्द घूमते हुए हम सारे काम कर रहे हैं और इसी वजह से हर जगह हमें जनता का प्यार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी तो हर सरकार में रहा है कभी कम तो कभी ज्यादा और यह कई सालों से चलता आ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने ऐसा बजट नहीं प्रस्तुत किया है जो कि पूरा का पूरा बजट रोजगार सृजन के लिए और रोजगार तैयार करने के लिए बनाया गया हो।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कुछ ऐसी घटनाएं घटी है जिसकी वजह से बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसमें जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना शामिल है तो इससे लोग बहुत दुखी है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों को ध्यान में रखकर पहली बार ‘रोजगार बजट’ पेश किया गया है और अगले 5 वर्ष में 20 लाख नए रोजगार तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सारे काम आम आदमी पार्टी के विचारधारा के अनुसार कर रहे हैं। अच्छे स्कूल बना रहे हैं, बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, अस्पताल बना रहे हैं, लोगों का इलाज कर रहे हैं और रोजगार तैयार कर रहे हैं।