पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दूसरे दिन भी हुआ इजाफा, जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/03/2022): देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दो दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 1.60 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी आई है वहीं इसकी कीमत और बढ़ने की संभावना है। बता दें कि 4 नवंबर 2021 को आखिरी बार पेट्रोल और डीजल दाम बढ़े थे और उसके बाद 22 मार्च से फिर पेट्रोल और डीजल की दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है।

जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के नए दाम
दिल्ली 97.01, 88.27
नोएडा 97.10, 88.63
मुंबई 111.67, 95.85
चेन्नई 102.91, 92.95
बेंगलुरु 102.26, 86.58
पटना 107.55, 92.69
चंडीगढ़ 95.80, 82.37
लखनऊ 96.87, 88.42