हैल्पिंग हैंड्स के कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के वरीय अधिकारी ‘रोबिन हिब्बू’ ने हिंदुस्तान के लोगों के लिए दिया भावुक सन्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 मार्च 2022): हैल्पिंग हैंड्स द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘नार्थ ईस्ट समेरियम गोल्ड मेडल’ में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो आपलोग यँहा आए हैं ,मैं आपको सिर्फ ये कह सकता हूँ कि ये दुनिया हमारा छोटा सा जर्नी है ,ना जाने हमारा आपका हाथ कब छूटेगा, कोरोना महामारी के कारण जिन साथियों की असमय मृत्यु हुई है हमने उनके साथ 10सालों तक लोगों की सेवा की है, हमने मृत शरीर के शव को जलाया है ,वो नहीं मरे हैं ,वो हमेशा से मेरे साथ है।

उन्होंने संस्था द्वारा लोगों को किए गए मदद की व्याख्या करते हुए कहा की हम खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ वापस चले जाएंगे, उन्होंने कहा कि हमने असहाय लोगों को मुफ्त में राशन, ऑक्सीजन आदि का वितरण किया है, हेल्पिंग हैंड के कार्यों को केंद्र में रखते हुए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की एक लड़की की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस लड़की ने कहा कि ‘हेल्पिंग हैंड्स’ के कारण आज मैं यँहा हूँ मुझे उन्होंने मुफ्त में राशन और ऑक्सीजन दिया है।

आगे उन्होंने भारतीय की स्वतंत्रता के बाद उत्तर पूर्वी क्षेत्रों के साथ हुए पक्षपात एवं विकास के मामले में पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी व्यथा व्यक्त की और उन्होंने कहा कि लोग मुझपर आरोप लगाते हैं मुझे कहते हैं कि आप केवल उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए ही हमेशा बात करते हैं लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि विकास के मामले में ,रोजगार के मामले में शिक्षा के मामले में काफी पीछे हैं और इसीलिए हम ना चाहते हुए भी अपने प्रदेश को छोड़कर, अपने शहर को छोड़कर आपके शहरों में दिल्ली आना पड़ता है, जँहा का रहन सहन खान पान ,संस्कृति सबकुछ अलग है लेकिन फिर भी यँहा रहना पड़ता है। आगे उन्होंने कहा कि यदि आप भारत का विकास करना चाहते हैं यदि आप महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करना चाहते हैं तो आपको भारत के सभी क्षेत्र हिमालय से लेकर अंडमान निकोबार में रहने वालों तक का विकास करना होगा तभी हमारा देश विश्वगुरू बन सकता है।

आगे उन्होंने पहचान को लेकर पक्षपात पर अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि जब लोग हमें कहते हैं कि आप नेपाली हैं, आप बंगलादेशी हैं तो हमें बहुत दुःख होता है ,हम भी आपकी तरह हिंदुस्तानी हूँ।और आपकी तरह हम भी हिंदुस्तान को जोड़ते हैं और जोड़ना चाहते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी इस देश के गुलदस्ता हैं और हम पूरे हिंदुस्तान वासियों से यह विनती करना चाहते हैं कि सभी गुलदस्ता को खिलने का एकसमान अवसर प्रदान करेंगे तभी हम बापू के सपनों को साकार कर पाएंगे।।