टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/03/2022): दिल्ली यूथ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन से बनी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आंगनवाड़ी महिलाओं को आंदोलन करना महंगा पड़ा जिसके कारण उन्हें अपनी ही नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल दिल्ली यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर न्यूज़ शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन से बनी आम आदमी पार्टी जनसेवा करने आयी थे और तानाशाह बन गयी हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि आंगनवाडी महिलाओं की हक की लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनके हक की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है “आंदोलन से बनी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आंगनवाड़ी महिलाओं को आंदोलन करना पड़ा महंगा। नौकरी से धोना पड़ा हाथ। जनसेवा करने आए थे तानाशाह बन गए। कांग्रेस इन आंगनवाडी महिलाओं के साथ खड़ी है और इनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।”