टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (9/03/2022): भारत में कल की तुलना में अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,575 नए मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले 14.6% ज्यादा है। इसी के साथ कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 46,962 हो गया हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 42, 975,883 मामले आ चुके है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 145 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 5,15,355 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 7, 416 मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी दर 98.69% है। साथ ही, कुल 42,413,566 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,79,33,99,55 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 18,69,103 लोगों को टीके की खुराक दी गई है।