भारत में कोरोना वायरस के 6,396 नए मामले, कल के मुकाबले 2.5% कम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (4/03/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,396 नए मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले 2.5% कम है। इस दौरान कोरोना वायरस से 13,450 मरीज ठीक हुए हैं इसी के साथ कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,23,67,070 है। वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 69,897 है जो कि कुल मामलों का 0.16% है।

देश में कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 0.69% हैं। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.90% पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 201 मरीजों की मृत्यु हुई है और देश में अब तक कोरोना वायरस से 5,14,589 मरीज जान गंवा चुके हैं। साथ ही, देश में कोरोना वायरस की कुल संख्या 4,29,51,556 तक पहुंच गया हैं।

देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 24.84 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई है और देश में अब तक 178.29 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। साथ ही, देश में अब तक 2.03 करोड़ से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक दिए गए हैं।