टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (3/03/2022): दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा आज मायापुरी में 124 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय एवं बूस्टर पम्पिंग स्टेशन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर घर में पीने का पानी पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “मायापुरी में 1.24 करोड़ लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का लोकार्पण किया है। इस यूजीआर से हरि नगर और दिल्ली कैंट के करीब डेढ़ लाख निवासियों को फायदा होगा। दिल्ली सरकार, दिल्ली के हर घर में पीने का पानी पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।”
मायापुरी में भूमिगत जलाशय का लोकार्पण होने से लगभग वहां के 1,50,000 निवासियों तक लाभ पहुंचेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली कैंट और हरी नगर विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर पेयजल की सुविधा मिलेगी।