टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/02/2023): ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर बदमाशों ने कल यानी रविवार शाम को पथराव किया है। इस घटना के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अशोका रोड स्थित आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि “दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर कथित हमला मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कथित घटना के वक्त ओवैसी अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। पीछे के प्रवेश द्वार पर पार्किंग क्षेत्र में एक ईंट/पत्थर मिला। जांच शुरू हो गई है।”