“योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं”: ओमप्रकाश राजभर, चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/02/2022): उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। दरअसल सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के  ओमप्रकाश राजभर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि वह मेरी हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की है सुहेल देव ने चुनाव आयोग से कहा कि मुझे और अरविंद राजभर को सुरक्षा मुहैया कराया जाएं।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई अनुसार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि “योगी आदित्यनाथ मेरी हत्या कराना चाहते हैं, कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि अरविंद राजभर और ओम प्रकाश राजभर को सुरक्षा मुहैया कराएं।”

बता दें कि उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में मतदान हो रहा है और इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी यानी दो चरणों का मतदान हो गया है। अभी पांच चरणों में 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना बाकी है।