दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी 4261 ई-ऑटो, जानें आवेदन की आखिरी तिथि

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/02/2022): दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही 4000 से अधिक ई-ऑटो आएगी नजर। दरअसल ई-ऑटो के आवंटन के लिए 4261 ड्रॉ निकाला गया है। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रांसपोर्ट ऑफ़ दिल्ली के ट्वीट को रिट्वीट किया है। जिसमें ट्रांसपोर्ट ऑफ़ दिल्ली ने सार्वजनिक सूचना के पोस्टर शेयर कर लिखा है “कुल 4261 ई-ऑटो में से 33% विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और हमें अब तक 743 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पर 663 ई-ऑटो के लिए महिला ड्राइवरों से नए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पोर्टल 17 फरवरी से 23 फरवरी 2022 तक खुला रहेगा।”

संयुक्त आयुक्त(एआरयू) ड. नवलेन्द्रा कुमार सिंह ने आवश्यक सूचना जारी करते हुए लिखा है, “आम जनता को यह सूचित किया जाता है कि परिवहन विभाग महिला चालकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अन्य अवसर प्रावधान करा रहा है। कुल 4261 ई-ऑटोज में से महिला कोटा हेतु 1406 ई-ऑटोज पट्टी में से शेष 663 ई-ऑटोज के आबंटन / पंजीकरण हेतु नए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।”

आवेदन जमा कराते समय इन बातों का ध्यान रखें:-
-दिल्ली रिहायशी पता का आधार कार्ड
-वैध एलएमवी / टीएसआर ड्राइविंग लाइसेंस
-जिनके पास उनके नाम में पहले कोई भी ई-ऑटोज रिक्शा रजिस्टर्ड नहीं है वे 17 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं
-आप दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट transport.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-आवेदन करने की आखिरी तिथि 23 फरवरी 2022 यानी बुधवार है।

एलओआई का आबंटन/जारी, योग्य आवेदकों की संख्या 663 संख्या से अधिक होने पर ई-आटो के आबंटन हेतु कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को ई-आटो के पंजीकरण को समर्थ बनाने हेतु लॉट के आबंटन/ड्रॉ से 45 दिनों के अंदर एक पब्लिक सर्विस व्हीकल बैज (पीएमवी) प्राप्त करना होगा परंतु यह आवेदन जमा कराते समय जरूरी नहीं है।