दिल्ली में कोविड के स्थिति नियंत्रण में, 5000 से भी कम नए मामले आने की संभावना- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2‌7/01/2022): देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले घट रहे हैं और यह काबू में हैं। आज दिल्ली में कोरोना के 5000 से भी कम नए मामले आने की उम्मीद है लेकिन आज के मुकाबले कल कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी गई थी। इसी के साथ आज दैनिक सकारात्मकता दर भी 10% से कम आने की संभावना है।

न्यूज़ एजेंसी एनआईए के मुताबिक, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि “दिल्ली में कोविड के स्थिति नियंत्रण में हैं। आज दिल्ली में कोविड के मामले 5000 से भी कम आने की संभावना है। पॉजिटिविटी दर भी 10% से कम रहने की उम्मीद है।”

बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी गई कल कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए वहीं कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी था। इस दौरान कोरोना से 29 मरीजों की मौत हुआ था।