टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/01/2022): दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले में गिरावट को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू को हटाया जाएगा लेकिन रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन व्यवस्था खत्म की जाएगी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, “दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू खत्म, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। DDMA की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने पर विचार होगा। शादियां अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ होंगी। बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।”
डीडीएमए की बैठक में फैसला:
-वीकेंड कर्फ्यू हटेगा
-रात का कर्फ्यू जारी रहेगा
-दिल्ली में दुकानें फिर से खोलने की ऑड ईवन योजना बंद
-50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल
-200 लोगों को शादी में जाने की इजाजत
-दिल्ली में सरकारी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति
-दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, डीडीएमए की अगली बैठक में इस मुद्दे पर होगी चर्चा
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लगाया गया था लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है इसलिए कुछ पाबंदियों में छुट दी गई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि आज दिल्ली में कोरोना के 5000 से भी कम मामले सामने आएँगे और अरविंद केजरीवाल ने भी संकेत दिए थे कि दिल्ली में कुछ पाबंदियाँ हटाई जा सकती हैं।