देश में पिछले 24 घंटों में 2,85,914 कोरोना के नए मामले मिले, संकरात्मकता दर 16.16%

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2‌6/01/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में 2,85,914 कोरोना के नए मामले में सामने आए है, इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,00,85,116 तक पहुंच गई है। देश में संकरात्मकता दर 16.16% और साप्ताहिक संक्रमण दर 17.33% है जबकि इस दौरान कोरोना से 665 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,99,073 मरीज ठीक हुए है और 22,23,018 कोरोना के सक्रिय मामले है। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,91,127 है। भारत में अभी तक 1,63,58,44,536 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारत में कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए और इस दौरान 614 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 15.52 प्रतिशत था।