दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किया घोषणा, आज से सरकारी दफ़्तरों में किसी नेता की बजाय भीमराव अम्बेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगेगी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2‌5/01/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा किया कि अब से राज्य के सरकारी दफ़्तरों में किसी राजनेता और मुख्यमंत्री की बजाय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी। उन्होंने इस बात की जानकारी गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में दिया है।

उन्होंने कहा “मुझे खुशी है कि आजादी के 75 साल बाद ही सही बाबा साहब के सपने को पूरा करने का काम दिल्ली में शुरू हो गया है। पिछले 7 सालों में जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो काम हुआ है वह किसी क्रांति से कम नहीं है। यह शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं घोषणा करता हूं कि दिल्ली सरकार के दफ़्तरों में आज से किसी नेता की तस्वीर नहीं बल्कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की तस्वीरें लगाई जाएँगी।”

इन दोनों के असूलों के ऊपर दिल्ली सरकार चलेगी और काम करेंगी। ये दोनों हम लोगों को हर कदम पर प्रेरणा देती रहेगी। दोनों स्वतंत्रता सेनानी ऐसे हैं जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हूं। दोनों के रास्ते अलग थे लेकिन मंजिल और सपने दोनों के एक थे।