टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/01/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले 34,562 अधिक है। कोरोना से दैनिक सकारात्मकता दर 16.41% है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 491 हैं। और कोरोना से 2,23,990 मरीज ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या 19,24,051 हैं जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या की कुल संख्या 4,87,693 हैं। भारत में ओमीक्रोन के अब तक कुल 9,287 मामलों का पता चला है और कल की तुलना में 3.63% की वृद्धि दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई है। बता दें कि वुधवार को कोरोना के 2,82,970 नए मामले आए थे जबकि कोरोना से 441 मरीजों की मृत्यु हुई थी।