नक्सल समस्या पर गृहमंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक

दिल्ली: 26/09/21 नक्सल समस्या पर गृहमंत्री अमित शाह आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक कर रहे है। नक्सल प्रभावित इलाकों में हालात पर हो रही इस समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी, केरल के सीएम ओमान चांडी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग में नहीं पहुंची हैं। जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे के साथ इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते और डीजीपी संजय पांडेय भी शामिल हो रहे हैं।

हालांकि – : इस बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में हालात की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों की मौजूदा स्थिति और विकास परियोजनाओं में प्रगति से अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि नक्सलवाद से निपटने में अपने राज्य प्रशासन द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी गृहमंत्री अमित शाह के साथ साझा करेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रही इस बैठक में इसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी डायरेक्टर अरविंद कुमार और गृह मंत्रालय के तमाम बड़े अफसर हिस्सा ले रहे हैं। सीआरपीएफ के डीजी को भी इस बैठक में बुलाया गया है।