DTC बसों में सफर करने और चलाने वालों को मिलेगा अब यह फायदा

नई दिल्ली. दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही डीटीसी (DTC) की 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों (CNG Buses) के साथ-साथ 300 इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) भी दौड़ना शुरू कर देंगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) की अध्यक्षता में सोमवार को परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के निदेशक मंडल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई. डीटीसी बोर्ड ने दिल्ली में 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी ((BS-VI) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर तक 12 वर्ष के लिए बसों के वार्षिक रखरखाव के लिए बीमा धनराशि को भी मंजूरी दी. ये नई लो फ्लोर सीएनजी बसें स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं जैसे रियल-टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस से लैस होंगी. साथ ही विकलांग यात्रियों की सुविधाओं का भी इन बसों में खास ध्यान रखा गया है.