दिल्ली – NCR में पड़ीं राहत की बूंदे, दस्तक दे ने वाला है मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मानसून आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं. हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की ओर बदल चुकी है. इससे अब इस पूरे क्षेत्र में अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना बन गई है.

गर्मी से बेहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. अगले 30 घंटे में दिल्ली- एनसीआर में मानसून दस्तक दे सकता है. गुरुवार सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए है. राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. इस कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई.

वहीं मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि आज ही दिल्ली, बिजनौर, नजीबाबाद, हस्तिनापुर के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं (25-35 किमी/घंटा) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यहां धूल भरी आंधी के भी चलने की सम्भावना है.

बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में बुधवार सुबह से छाए बादलों की वजह से मंगलवार की तुलना में कम से कम दो डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘बुधवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मानसून आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं.’उन्होंने बताया, ‘हवा की दिशा पश्चिम से पूर्व की ओर बदल चुकी है. इससे अब इस पूरे क्षेत्र में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की संभावना बन गई है.’

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की ओर से नम हवाएं बढ़ गई हैं जिससे पर्यावरण में नमी बढ़ी है. इससे गुरुवार से एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने आईएएनएस को बताया कि 5 और 6 जुलाई को बारिश की संभावना है. स्काईमेट के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि मानसून की वास्तविक शुरुआत 6 जुलाई से होने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी राज्यस्थान के कुछ हिस्सों समेत मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से, छत्तीसगढ़ के शेष बचे हिस्से, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों के अलावा उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों के साथ ही कुछ अन्य हिस्सों में आगे बढ़ा है. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश व जम्मू एवं कश्मीर के कुछ हिस्सों में यह बढ़ा है.

सामान्य तौर पर मानसून 29 जून को दिल्ली से टकराता है मगर इस बार इसमें एक सप्ताह की देरी हुई है.