दिल्ली सरकार दे रही हैं 10 लाख तक का बिना गार ंटी का एजुकेशन लोन*

*दिल्ली सरकार दे रही हैं 10 लाख तक का बिना गारंटी का एजुकेशन लोन*

👉इस एजुकेशन लोन की शुरुआत *मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दिल्ली के छात्रों* को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता के लिए की।

👉इस योजना का लाभ केवल दिल्ली के छात्र- छात्राओं को मिलेगा।

👉आवेदक छात्रों को दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है। उनकी पिछली शिक्षा- दीक्षा दिल्ली से होनी अनिवार्य है।

👉लोन केवल दिल्ली के कॉलेज में पढ़ने के लिए मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए यह राशि 10 लाख तक की होगी।

👉इस योजना के लिए 30 करोड़ का बजट सुनिश्चित किया गया है। तथा ऋण वापसी के लिए 15 साल तक का वक्त मुक़र्रर किया गया है।

*आवेदन की मुख्य शर्ते।*

👉आवेदक को लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में खुद जाकर या ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा।

👉आवेदक का दाखिला कोर्स के लिए होना सुनिश्चित हुआ हो।

👉आवेदक के पास उसकी एजुकेशन व पहचान के दस्तावेज होने चाहिए।

👉आय की कोई सीमा नही है पर दिल्ली के तहसीलदार से जारी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

👉आवेदन के 15 दिन के भीतर बैंक को लोन एप्लीकेशन का जवाब देना होगा।

👉लोन की रकम कॉलेज को समय समय पर सीधे तौर पर उसकी मांग के आधार पर दी जाती रहेगी।

👉किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए *Director Higher Education* की अध्यक्षता में हर एक बैंक के एक सदस्य की मौजूदगी में एक कमेटी बनाई गई हैं।

👉छात्र के साथ उसके legal Guardian या अभिभावक को joint borrower बनाया जाएगा।

👉लोन का ब्याज दर बैंक अपने हिसाब से तय कर सकता है तथा prepayment पर कोई शुल्क नही लिया जाएगा।

*दिल्ली के सभी प्रमुख कॉलेज व यूनिवर्सिटी को इसमे शामिल किया गया है।*

👉लोन की अदायगी कोर्स खत्म होने के 1 साल बाद या विशेष परिस्थिति में 2 साल बाद से शुरू होगी।

👉किसी भी प्रकार की जानकारी व असुविधा की स्थिति में आप निम्न कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

*उच्च शिक्षा निदेशालय*
B- विंग, 2nd फ्लोर, 5 शामनाथ मार्ग, सिविल लाइंस, दिल्ली, नजदीकी मैट्रो – कश्मीरी गेट मैट्रो।

011- 23980220

*नोडल बैंक- विजया बैंक*
011- 23711093, 011- 23711098
M- 8510009880

👉 *इस योजना का प्रमुख लक्ष्य* दिल्ली के प्रत्येक परिवार के बच्चें को उच्च शिक्षा के दौरान आने वाली सभी आर्थिक बाधाओं को दूर करना है।

👉लोन लेने के लिए छात्र व उसके परिजनों को कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं है। *सरकार ही सभी गारंटी देगी।*

*इस योजना के बारे में हर परिवार के बच्चें को जरूर जागरूक करें।*

👉दिल्ली के व देश के हर एक छात्र तक यह सूचना जरूर भेजे। अगर आप दिल्ली से बाहर के है तो अपने राज्य की सरकार से ऐसी स्कीम बनाने को कहें।

👉किसी भी प्रकार की जानकारी व बैंकों की व कॉलेज की लिस्ट लेने के लिए *मेरे फ़ेसबुक पेज पर कमेंट बॉक्स में सवाल करें।*

L