दिल्ली सरकार की पूर्वी दिल्ली के अंदर फ्र ी वाई – फाई योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमटी , पीड व्लूडी ने किए हाथ खड़े

दिल्ली सरकार की पूर्वी दिल्ली के अंदर फ्री वाई – फाई योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई है | आपको बता दे की

डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी)के तत्कालीन उपाध्यक्ष आशीष खेतान द्वारा जून 2016 में पेश किए गए इस योजना के प्रस्ताव के अनुसार पहले चरण में छह महीने में पूर्वी दिल्ली का पूरा एरिया वाई-फाई की सुविधा से लैस किया जाना था। योजना के तहत फ्री इंटरनेट की सुविधा देने के लिए 1000 हॉट स्पॉट जोन बनाए जाने थे , लेकिन अभी तक ये योजना सिर्फ कागजों में देखने को मिली है , अभी तक इस योजना का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है |

हालांकि, आप सरकार ने इस घोषणा को पूरा करने की पहल की तो पीडब्ल्यूडी ने इसमें रोरे अटका दिए। वही इस मामले के बारे में पीडब्ल्यूडी ने तर्क दिए है कि उनके पास स्टॉफ और विशेषज्ञों की कमी है। इसलिए वह इस योजना पर काम नही कर सकता है। जबकि सरकार इस विभाग पर काम करने का अभी भी दबाव बना रही है। अब देखने वाली बात होगी दिल्ली के चुनाव से पहले इस योजना का शुभारभ होगा ? क्या पूर्वी दिल्ली का पूरा एरिया वाई-फाई की सुविधा से लैस होगा ?