सृष्टि की रचयिता है औरत
दुनिया पर एहसान है औरत
हर घर की जान है औरत
ना समझो कमजोर इसको
मर्यादा और सम्मान है औरत
औरत के इसी सम्मान को सम्मानित करने के लिए मा शक्ति इंटरनेशनल ने प्रिया एंक्लेव में एक इंटरनेशनल विमेंस डे पर प्रोग्राम आयोजित किया।
इस प्रोग्राम में दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी से विद्या जी ने कानून में औरतों के अधिकारों के बारे में अवगत कराया ।इस प्रोग्राम में मां शक्ति इंटरनेशनल चेयरपर्सन अनीता पंडित ने प्रोग्राम में आई महिलाओं को शपथ दिलाई कि हम औरतों पर होने वाले अन्याय को अब और नहीं सहेंगे। इसी के साथ मा शक्ति इंटरनेशनल नेशन की पेसिडेंट अनीता गुप्ता जो कि पेशे से एक अधिवक्ता भी हैं उन्होंने औरतों के साथ हो रहे डोमेस्टिक वायलेंस पर कानून मे औरतों को जो अधिकार दिए हैं उनसे महिलाओं को अवगत कराया ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन के अंतर्गत भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गानों के द्वारा महिलाओं ने भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास करने की कोशिश की । मां शक्ति की एक्टिव मेंबर श्रीमती दीप्ति अग्रवाल जो कि एक बिजनेस भी चलाती हैं उन्होंने अपनी सोसाइटी में यह प्रोग्राम आयोजित किया। प्रोग्राम के अंत में रमा चौधरी और राज रानी जी ने नृत्य करके गाना गाकर इंटरनेशनल विमेंस डे पर औरत होकर होने का अभिमान प्रकट किया। इस प्रोग्राम में 80 इयर्स की महिला ने भी डांस करके एहसास दिलाया कि औरत होने पर हमें गर्व है��