ऋचा चड्ढा ने कहा- अगर यौन शोषण करने वालों का लिया नाम तो इंडस्ट्री में उन्हें कोई नहीं देगा काम !

 

बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे यौन शोषण के खिलाफ खुल कर अपनी राय रखी है. ऋचा ने कहा- अगर बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न की बात करेंगे तो बहुत सारे हीरो को अपना काम छोड़ देना होगा और कई दूसरे लोग अपना विरासत खो देंगे.

ऋचा यहीं नहीं रुकी अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, जो निर्माता महिलावादी फिल्में बनाते हैं और खुद को प्रगतिशील बताते हैं वो सब बर्बाद हो जाएंगे. अगर हॉलीवुड जैसे हालात बॉलीवुड में हुआ तो यहां भी सब कुछ बदल जाएगा.

आपको बता दें कि कास्टिंग काउच के किस्से अक्सर सुनने में मिलते हैं. इसका शिकार कई टीवी और फ़िल्मी सितारे भी हो चुके हैं. अभी हाल ही में हॉलीवुड फिल्‍म निर्माता हार्वे वेंस्टाइन पर भी 51 हीरोइनों ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है.

अगर ऋचा की फिल्मों की बात करे तो वह जल्द ही ‘फुकरे 2’ में नजर आएंगी. 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वह महिला डॉन भोली पंजाबन की भूमिका में दिखेंगी.