लाखों के गहने लेकर फरार हुई दो नौकरानियां

डब्ल्यूएचओ में कार्यरत एक महिला कर्मचारी के घर से कुछ ही घंटे पहले रखीं गईं दो नौकरानियां लाखों के गहने लेकर फरार हो गईं। आपको बता दे की काफी तलाश के बाद भी जब उनका पता नहीं चला, तब पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया । वही पीड़िता के बयान पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़िता की पहचान पूनम सदना के रूप में हुई है।

वह अपने पति राजेश सदना, सास पुष्पा सदना,बेटा जोश सदना और जेठ मदन सदना के साथ तैमूर इंक्लेव न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती है। पूनम सदना डब्ल्यूएचओ में कार्यरत हैं। 23 नवंबर को सुबह करीब नौ बजे वह अपने ऑफिस चली गई थी। घर पर बेटा और और जेठ और नौकरानी पिंकी थी। तभी दो महिलाएं आई और काम की मांग करने लगीं। चूकिं उनकी सास बीमार रहती है इसलिए उन्होंने अपने बेटे से दोनों को काम पर रखने को बोल दिया। कुछ देर बाद उनकी सास ड्राइंग रूम में टीवी देखने लगी। पिंकी बाथरूम में कपड़े धोने लगी और बेटा भी अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब लौटीं तो उन्हें दोनों नौकरानी गायब मिलीं।