पूर्वी निगम कर्मचारियो की मांगे पूरी होन े पर हड़ताल समाप्त

आज हड़ताल के 15 वें दिन, पूर्वी निगम के कर्मचारियों की मांगें पूरी होने पर काम बंद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई।
आज निगम मुख्यालय में आयोजित निगम द्वारा बुलाई गई बैठक में स्थाई समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, आयुक्त रणबीर सिंह, अतिरिक्त आयुक्त आर एस मीना, एवं निगम के उच्चाधिकारियों के साथ एम सी डी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन द्वारा रखी गई प्रमुख मांगो को निगम द्वारा मानने के उपरांत यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गहलोत ने 11 अक्टूबर से चल रही निगम कर्मचारियो की काम बंद हड़ताल को पूर्णतः समाप्त करने की घोषणा की ।

मीटिंग के दौरान बारी बारी से यूनियन द्वारा पटल पर रखा गया जिनमे प्रमुख रूप से सन 2017 तक के सभी एवजीदार कर्मचारियो को नियमित किया जाएगा, यूनियन के चुनाव अतिशीघ्र कराए जाएंगे, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाई गई कमेटी में एम सी डी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा । वर्ष 2006 से हटाए गए कर्मचारियों को पुनः ड्यूटी पर बहाल किया जाएगा ।

यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत ने बताया कि पूर्वी निगम द्वारा सभी जायज़ माँगो को मान लिया गया है , आज हाई कोर्ट में दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से दरख्वास्त की है निगम को बकाया देने हेतु दिल्ली वित्त आयोग की जो बैठक हुई है उसकी समीक्षा के उपरांत 1 सप्ताह के भीतर कोर्ट को बताया जाएगा । जिसमे कोर्ट ने आगामी सुनवाई की तारीख 3 नवम्बर की मुक़र्रर की है।

यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत ने बताया कि केवल फण्ड के अलावा लगभग सभी जायज़ मांगो को मान लिया गया है लिहाजा, जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए तथा निगम हित मे काम बंद हड़ताल वापस ली जाती है परंतु एरि
यर मिलने तक निगम मुख्यालय पर 286 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, आंदोलन यथावत जारी रहेगा।

आज मीटिंग में, आर बी ऊंटवाल, जोगिंदर ढिंगिया, जोगिंदर वैद, नीरज बागड़ी, राकेश लीडर, अनिल चूडियाना, जोगिंदर बहोत, राहुल टांक, दयानंद टांक, पुष्पेंद्र त्यागी, प्रेमचंद गौतम, सुभाष जीनवाल , अभिषेक खेरालिया इत्यादि शामिल रहे