पूर्व मंत्री-सांसदों सहित 21 नेताओं को नीतीश ने दिखाया बाहर का रास्ता

जनता दल यू में सियासी घमासान का असर अब और चटख रंग दिखाने लगा है. आज पार्टी से 21 नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया. बिहार जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 21 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.

सस्पेंड किए गए नेताओं में पूर्व मंत्री रमई राम और सीतामढ़ी से पूर्व सांसद अर्जुन राय का नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा वैशाली से पूर्व विधायक राजकिशोर सिन्हा, सहरसा जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया जैसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.