दिल्ली : लक्ष्मीनगर में तीन मंजिला बिल्डिं ग गिरी, मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी!

दिल्ली : लक्ष्मीनगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी!

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शनिवार को रात करीब दो बजे तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई। बिल्डिंग में सो रहे कई लोग मलबे में दब गए। दमकल कर्मियों की मदद से अब तक मलबे से 4 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अभी यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद कुछ लोगों ने बिल्डिंग गिरने की आवाज सुनी और घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से मलबे से लोगों को निकालने काम शुरू किया। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अभी भी राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। बिल्डिंग के गिरने के कारणों के बारे में कहा जा रहा है कि वह काफी जर्जर हो चुकी थी, इसके बारे में नगर निगम में बिल्डिंग मालिकों को इसके खतरों के बारे में आगाह भी किया था। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ये बिल्डिंग विकास मार्ग पर स्थित वालिया नर्सिंग होम के पास की है ।