प्रदर्शन कर रहे किसान के मुँह से आया खून, ड ॉक्टरों ने तुरंत उपचार कर बचाई जान

रामलीला मैदान में प्रदर्शन के दौरान 50 वर्षीय पंजाब के मानसा निवासी किसान अमरिंदर सिंह तबियत बिगड़ने से बेहोश हो गए। अचानक उनके मुंह से खून आने लगा। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एम्स के डॉक्टरों ने मरीज की मदद की।

उन्हें प्राथमिक उपचार देकर तत्काल लोकनायक अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टरों के संगठन यूआरडीए के अध्यक्ष डॉ. अंकित ओम ने बताया कि बेहोशी के चंद ही सेकंड में प्राथमिक उपचार मिलने के बाद किसान मरीज को होश आ गया। फिलहाल उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।

दरअसल किसानों की इस महारैली में एम्स के डॉक्टरों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है। एम्स रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरजीत भट्टी ने बताया कि शिविर में शाम तक करीब 300 किसानों की स्वास्थ्य जांच की गई। ज्यादात्तर किसानों को शरीर में दर्द, जुकाम और घबराहट की शिकायत देखने को मिल रही है।