मथुरा भी होगा NCR में शामिल, 4 शहरों के नाम पर केंद्र की मुहर

नई दिल्ली: यूपी के चार जिले मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर को एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में शामिल किया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने के लिए यूपी से प्रस्ताव भेजा गया है. यह प्रस्ताव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजा है.

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग मुकुल सिंघल ने इस संबंध में एनसीआर बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है. इस पर अंतिम फैसला अब एनसीआर बोर्ड करेगा. बता दें कि इससे पहले शामली को एनसीआर में शामिल किया गया था.

27 हो जाएगी NCR में शामिल जिलों की संख्या

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अभी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से 23 जिले आते हैं. मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर को शामिल किए जाने के बाद एनसीआर जिलों की संख्या 27 हो जाएगी