कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- बाटी चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार की मुश्किलें अब उनके अपने मंत्री ही बढ़ाने लगे हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान से सूबे में हलचल मच गया है. राजभर ने एक सभा को संबोधित करते हुए गरीबों पर विवादित बयान दिया है. ओमप्रकाश राजभर ने अपने भाषण के दौरान कहा कि गरीब दारू पीकर और मुर्गा ख़ाकर वोट देता है.

उन्होंने गरीबों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि शराब पीने के वो खुद को राष्ट्रपति से कम नहीं समझते हैं. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को बलरामपुर में कहा कि ‘बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट. उन्होंने कहा की शराब पीकर और मुर्गा खाने वाले लोगों लखनऊ जाने वाले नेता अपने दफ्तर का चक्कर कटावते हैं. और यही सबसे बड़ा कारण भी है कि गरीब का विकास नहीं होता पाता है. अपनी इस दुर्दशा के लिए गरीब खुद जिम्मेदार है.