नई दिल्ली: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. सरकार ने डाक निभाग में बंपर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां 5314 ग्रामीण डाक सेवक पद पर होनी हैं. इन पदों पर अप्लाई के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इन जॉब्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2017 से शुरू हो चुकी है, जो 29 नवंबर तक चलेगी.
चुनाव प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चुनाव 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मैरिट लिस्ट से होगा.
उम्र सीमा: इन पदों पर वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 साल तक है. SC और ST श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC-NCL श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई.
एप्लीकेशन फीस: जनरल कैटेगरी के लिए 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस रखी गई हैं. तो वहीं SC/ST, PH और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है.
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए www.indiapost.gov.in या फिर www.appost.in/gdsonline पर चेक कर सकते हैं.