टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (28 नवंबर 2024): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP 70th National Convention) 22 से 24 नवंबर तक दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University) में आयोजित हुआ। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता (Quality Education), शैक्षणिक शुल्क वृद्धि (Fee Hike), खाद्यान्न मिलावट (Food Adulteration), मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार (Atrocities on Minorities in Bangladesh) जैसे 5 महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गए।
अधिवेशन की मुख्य बातें (Highlights of the Convention):
अधिवेशन का उद्घाटन जोहो कॉर्पोरेशन (Zoho Corporation) के सीईओ श्रीधर वेम्बू (Sridhar Vembu) ने किया, जिन्होंने आत्मनिर्भरता (Self-Reliance), युवाओं के लिए रोजगार (Youth Employment), इंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) जैसे विषयों पर चर्चा की। प्रदर्शनी हॉल को महंत अवेद्यनाथ (Mahant Avaidyanath) के नाम से समर्पित किया गया, जहां गोरखपुर के ऐतिहासिक पहलुओं (Historical Aspects), भारत के सांस्कृतिक वैभव (Cultural Heritage of India) और अभाविप के 75 वर्षों की उपलब्धियों (Achievements of ABVP) को दर्शाया गया।
इस अवसर पर अभाविप द्वारा निकाली गई ‘मानवंदना यात्रा’ (Manavandana Yatra) का समापन भी हुआ, जो लोकमाता अहिल्याबाई होलकर (Lokmata Ahilyabai Holkar) के 300वें जयंती वर्ष को समर्पित थी। यह यात्रा प्रयागराज (Prayagraj) और अयोध्या (Ayodhya) होते हुए गोरखपुर पहुंची।
डूसू में अभाविप की बड़ी जीत (ABVP’s Victory in DUSU):
अभाविप ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (Delhi University Students’ Union – DUSU) चुनावों में उपाध्यक्ष (Vice President) और सचिव (General Secretary) पदों पर शानदार जीत दर्ज की। भानु प्रताप (Bhanu Pratap) ने उपाध्यक्ष पद पर रिकॉर्ड 24,166 वोट हासिल किए, जबकि मित्रविंदा (Mitravinda) ने सचिव पद पर 16,703 वोट प्राप्त किए। डूसू के अधीन 148 काउंसलर पदों (Counselor Posts) पर भी अभाविप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
पुरस्कार वितरण और नई जिम्मेदारियां (Awards and Responsibilities):
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2024 (Prof. Yashwantrao Kelkar Youth Award 2024) दीपेश नायर (Dipesh Nair) को प्रदान किया। नायर को दिव्यांगजनों में कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही (Dr. Rajsharan Shahi) और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी (Dr. Virendra Singh Solanki) ने संगठन की आगामी योजनाओं (Future Plans) की घोषणा की। डॉ. सोलंकी ने कहा कि अभाविप हमेशा से चरित्र निर्माण (Character Building) और राष्ट्रहित (National Interest) में सक्रिय रहा है।
पारित प्रस्ताव और संवेदनाएं (Resolutions and Condolences):
अधिवेशन में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार (Improvement in Education Quality), खाद्यान्न मिलावट रोकने (Prevention of Food Adulteration), मणिपुर हिंसा की निंदा (Condemnation of Manipur Violence) और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार (Opposition to Atrocities on Minorities in Bangladesh) को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई। साथ ही, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की एक शोध छात्रा की मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की गई और निष्पक्ष जांच की मांग की गई।
नए सदस्य और विस्तार (New Members and Expansion):
महामंत्री प्रतिवेदन (General Secretary Report) में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में संगठन ने 55 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए (Over 5.5 Million New Members)। अभाविप के कार्यों को देशभर में छात्रों का समर्थन (Student Support) मिल रहा है, जो इसकी मजबूती का प्रमाण है।
संस्कार और रोजगारपरक शिक्षा पर जोर (Focus on Value-Based and Employment-Oriented Education):
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल (Shivangi Kharwal) ने कहा कि संगठन संस्कार (Values), मूल्यों और रोजगारपरक शिक्षा (Employment-Oriented Education) के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे भारत के सशक्त भविष्य (Strong Future of India) के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
अधिवेशन ने यह संदेश दिया कि अभाविप अपने उद्देश्य “राष्ट्र निर्माण” (Nation Building) के प्रति समर्पित है और आने वाले समय में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।