पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में युवाओं को NCC से जुड़ने और विवेकानंद की जयंती पर संवाद का किया आह्वान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 नवंबर 2024): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 24 नवंबर को लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इस बार उन्होंने विशेष रूप से युवाओं पर केंद्रित संदेश दिए। पीएम मोदी ने युवाओं से अधिक संख्या में एनसीसी (NCC) से जुड़ने की अपील की और स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर आयोजित ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ कार्यक्रम की जानकारी दी।

NCC दिवस पर पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना को विकसित करता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह स्वयं भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं। पीएम ने कहा, “एनसीसी से जुड़ने का अनुभव युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में मदद करता है। चाहे आप किसी भी क्षेत्र में जाएं, यह आपके जीवन में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करेगा।”

पीएम मोदी ने बताया कि 2014 में जहां 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 20 लाख हो गई है। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि एनसीसी में लड़कियों की भागीदारी बढ़कर 40% हो गई है।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ‘युवा संवाद’

प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को खास तरीके से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ का आयोजन होगा। इस महाकुंभ में देशभर के दो हजार चुने हुए युवा विचार-मंथन करेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ और प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

राजनीति में युवाओं को आने का आह्वान

पीएम मोदी ने युवाओं को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “मैंने लाल किले से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया था, जिनके परिवार में कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि न हो। इसी विचार को आगे बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।”

डिजिटल फ्रॉड से बचने का सुझाव

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के पिछले एपिसोड की चर्चा करते हुए डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए ‘रुको, सोचो और एक्शन लो’ का मंत्र अपनाने की सलाह भी दोहराई।

प्रधानमंत्री ने अंत में युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की और एनसीसी, राजनीति और सामाजिक बदलाव के माध्यम से अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।