अडानी पर अमेरिकी कोर्ट का वारंट, संजय सिंह बोले- मोदी सरकार ने चुप्पी क्यों साधी?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (23 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant Against Adani) पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी समूह (Adani Group Corruption) के घोटालों और भ्रष्टाचार की वजह से भारतीय निवेशकों के करीब 5.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं (Indian Investors Losses)।

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी विदेश यात्राओं (Modi Foreign Trips) का मकसद देश को मजबूत करना नहीं, बल्कि अडानी समूह को ठेके दिलाना है। उन्होंने कहा, “जब-जब पीएम विदेश गए, अडानी को वहां बड़े ठेके मिले (Adani Contracts)। यह संयोग नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार (Corruption in Deals) का हिस्सा है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिकी जांच एजेंसियों (US Investigations) ने पाया कि सागर अडानी (Sagar Adani) ने 2200 करोड़ रुपए रिश्वत देकर महंगी बिजली बेची (Bribery for Power Deals)। “अडानी के खिलाफ सारे सबूत (Evidence Against Adani) होने के बावजूद, भारत की एजेंसियां—सेबी, ईडी और सीबीआई (Indian Agencies Inaction)—चुप्पी साधे रहीं,” संजय सिंह ने कहा।

आम आदमी पार्टी ने इस मामले में निष्पक्ष जांच (Fair Investigation) और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने आगामी संसद सत्र (Parliament Session 2024) में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का ऐलान किया है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।