टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 नवंबर 2024): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में उन्होंने गुरु जी को साहस, निस्वार्थता और वीरता का प्रतीक बताते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की गरिमा को बनाए रखने और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी का अतुलनीय बलिदान हमारे लिए एक अनमोल प्रेरणा है। उन्होंने अपनी शहादत के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।”
उपराष्ट्रपति ने गुरु तेग बहादुर जी की वीरता और करुणा को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हर किसी के लिए एक आदर्श है और उन्होंने सच्चाई, न्याय और धर्म के लिए लड़ाई लड़ी।
गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान न केवल एक धार्मिक और ऐतिहासिक घटना है, बल्कि यह मानवाधिकार और समानता के लिए एक शाश्वत संघर्ष की कहानी है, जो हमेशा प्रेरित करता रहेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।