दिल्ली में हिट एंड रन: मासूम की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (8 नवंबर 2024): ल्ली के रूप नगर इलाके में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमें आठ साल के मासूम अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अभिनव के पिता संजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सिविल लाइंस के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें कार चालक की हरकतें कैद हुई हैं, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

यह हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे शक्ति नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका है। इस दुखद हादसे से गुस्साए परिजनों ने करीब एक घंटे तक इलाके में जाम लगाया। पुलिस के आरोपी को जल्द पकड़ने के आश्वासन के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वे घर लौट गए।

सीसीटीवी फुटेज में बच्चे के ऊपर चढ़ाता दिखा कार चालक

पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच में अधिकतर कैमरे खराब पाए गए। हालांकि, एक सीसीटीवी फुटेज में कार चालक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार को बच्चे के ऊपर चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। इस फुटेज में कार की नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस चालक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।

इकलौता चिराग बुझा, परिवार में मातम

खबरों के मुताबिक, संजय की शादी 1999 में राजकुमारी से हुई थी, और 18 साल बाद 2017 में अभिनव का जन्म हुआ था। अभिनव अपने परिवार का इकलौता संतान था। इस सड़क हादसे में उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है, और परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले भी दिल्ली में एक अन्य हिट एंड रन का मामला सामने आया था, जिसमें एक कार चालक ने यातायात पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटका कर कई मीटर तक घसीटा था। इस प्रकार की घटनाएं दिल्ली में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करती हैं और हिट एंड रन के मामलों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करती हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।