टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (8 नवंबर 2024): छठ पूजा के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने पूर्वी दिल्ली के कई छठ पूजा आयोजनों में हिस्सा लेते हुए इसे सामाजिक समरसता, विश्व बंधुत्व, और हिंदू समाज की एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने इस महापर्व के आयोजन को शक्तिशाली और ऊर्जावान हिंदू समाज के निर्माण की प्रेरणा देने वाला बताया।
बंसल ने दिल्ली सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की, लेकिन आयोजन स्थलों पर जल की कमी का उल्लेख करते हुए इसे भक्तों के लिए चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जलमग्न होना अनिवार्य है, लेकिन अधिकांश कृत्रिम सरोवरों में जल की कमी देखने को मिली, जिससे आयोजक मंडल और श्रद्धालु खिन्न नजर आए। बंसल ने प्रशासन से अपील की कि वह शीघ्र ही इस कमी को दूर कर श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करें।
उन्होंने कहा कि छठ महापर्व पर सभी जाति, क्षेत्र और भाषा के भेद मिट जाते हैं और समाज एकजुट होकर छठ मैया की पूजा करता है। यह पर्व एक ऐसे समाज का निर्माण करता है जिसमें सभी समान होते हैं, न कोई बड़ा होता है न छोटा। बंसल ने जातिगत आधार पर हिंदू समाज को बांटने की कोशिश करने वालों से सावधान रहने की बात कही।
विनोद बंसल ने यह भी कहा कि कुछ ताकतें हैं जो हिंदू समाज को विभाजित और कमजोर देखना चाहती हैं। उन्होंने समाज को ऐसे तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संदेश दिया। बंसल ने हिंदू समाज से आग्रह किया कि वे अपने धर्मग्रंथों का अध्ययन करें और आत्मरक्षा के लिए आवश्यक साधनों का भी उपयोग करें। उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र का समावेश ही समाज को सशक्त और संगठित बना सकता है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कई वरिष्ठ सदस्य, प्रांत अर्चक मंदिर प्रमुख विजय कांत, गौ रक्षा प्रमुख गौड, और कमला नेहरू कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अंकुर सहित कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्वांचल विकास समिति और भोजपुरी समाज उत्थान मंच के विभिन्न सदस्य भी शामिल रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।