टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली
(24 अक्टूबर, 2024)
भारत के अगले चीफ जस्टिस (Chief Justice) जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। राष्ट्रपति (President) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, और केंद्र सरकार (Central Government) ने इस संबंध में अधिसूचना (notification) जारी की है। जस्टिस खन्ना 11 नवंबर को चीफ जस्टिस पद की शपथ (oath) लेंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड 10 नवंबर को सेवानिवृत्त (retired) होंगे।
जस्टिस खन्ना की नियुक्ति के बाद, वे 51वें चीफ जस्टिस (51st Chief Justice) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल (tenure) लगभग छह महीने का होगा, जो 13 मई 2025 तक चलेगा।
जस्टिस संजीव खन्ना पहले से ही उच्च न्यायालय (High Court) और सर्वोच्च न्यायालय में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और उनके पास न्यायिक अनुभव (judicial experience) की लंबी पंक्ति है। उनके नेतृत्व में न्यायपालिका (judiciary) की दिशा में नई दृष्टि (new vision) और विकास की उम्मीद की जा रही है।