भारत जोड़ो यात्रा एक आंधी है, मिल रहा है व्यापक जनसमर्थन: उदयभान, कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जनवरी 2023): राहुल गांधी की अगुवाई वाली “भारत जोड़ो यात्रा” आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहुंची है। जहां कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है। इस बाबत “भारत जोड़ो यात्रा” का हरियाणा में प्रभाव एवं सियासी गलियारों की चर्चा के मद्देनजर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत की।

टेन न्यूज से बातचीत में कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा कि “हरियाणा ही नहीं पूरे देश में बदलाव की बयार चल रही है, और ये यात्रा एक आंधी है और हरियाणा में तो ये एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। आप देख सकते हैं कि किस प्रकार सुबह 6 बजे की रैली इतनी भीषण सर्दी में आपने देखी है। जहां-जहां से भी यह यात्रा गुजरी है व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। आम आदमी बिना साधनों के भी पहुंच रहा हैं और राहुल जी के जो मुद्दे हैं, नफरत की राजनीति के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी एवं संवैधानिक संस्था के अवमूल्यन होने की बात हो, इन सभी मुद्दों को लेकर राहुल जी यात्रा निकाल रहे हैं। और लोगों को ये समझ आ रहा है कि वर्तमान सरकार ने बनाया कुछ नहीं और पिछली सरकारों के बनाए हुए संपत्ति को बेच रहे हैं। किसी भी पब्लिक सेक्टर को इन्होंने छोड़ा नहीं है। दो-तीन परिवारों के प्रति सरकार पूरी तरह से समर्पित हो गई है, हवाई अड्डे, पनडुब्बी दे दिए और अब ट्रेनें दी जा रही है। रेलवे स्टेशन दिए जा रहे हैं, बैंक दिए जा रहे हैं, भारत पेट्रोलियम दिए जा रहे हैं सब चीज दिया जा रहा है।”

 

टेन न्यूज से बातचीत करते हुए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि “आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की वही स्थिति होगी जो 2014 से पहले थी, आज जो जनता का रुख है यदि आज चुनाव हो तो भाजपा सिंगल डिजिट में सिमट जाएगी और कांग्रेस 80 के आंकड़े पार कर जाएगी।” आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी कुछ नहीं है इनका क्या नाम लिया जाए। सारे नेता छोड़कर कांग्रेस में वापस आ गए हैं।।”

इस पूरे यात्रा में लोगों के जुटान से एक बात स्पष्ट है कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली “भारत जोड़ो यात्रा” को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। अब इसका सियासी असर क्या होगा और कांग्रेस की वापसी हो सकेगी या नहीं, ये एक बड़ा और अहम सवाल है।।