भारत की टॉप टेन सबसे सस्ती और सबसे अच्छी कार | टेन न्यूज की विशेष रिपोर्ट

हरपाल सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 अगस्त 2024): भारत आज विश्व का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। दोपहिया वाहनों के उत्पादन के मामले में भारत पहले और चार पहिया वाहनों के उत्पादन के मामले में दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है। इतना ही कारों की बिक्री की बात करें तो कारों की बिक्री के मामले में भारत दुनिया का चौथा बड़ा देश है, आज भारत दुनिया के सौ से अधिक देशों को कार निर्यात कर रहा है। दोपहिया वाहनों के मामले में भारत, चीन को पछाड़कर सबसे बड़ा बाजार बन चुका है।

टेन न्यूज नेटवर्क की इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपको आज भारत की दस सबसे अधिक बिकने वाली और सबसे सस्ती कारों के विषय में बताएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टॉप टेन कारों की सूची में दसवें पायदान पर है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नेक्सन (Nexon) कार। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख से 15.80 लाख तक जाती है, वहीं बिक्री की बात करें तो इस गाड़ी में मार्च 2024 में देशभर में कुल 14130 लोगों ने खरीदा है। इस कड़ी में नवें पायदान पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ब्रेज़ा (Brezza) कार है। जिसको मार्च 2024 में देशभर में 14320 लोगों ने खरीदा है, और इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.30 से 14.20 लाख तक है।

आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सात सीटर कार अर्टिगा (Ertiga) है, जिसको मार्च 2024 में कुल 14800 लोगों ने खरीदा है । इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.80 लाख से 13.25 लाख तक है। सातवें पायदान पर है महिंद्रा (Mahindra) की स्कॉर्पियो (Scorpio), मार्च 2024 में देशभर में 15340 कारों की बिक्री हुई, इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख से 24.50 लाख तक है। वहीं इसी कार के दूसरे मॉडल क्लासिक की एक्स शोरूम कीमत 13.60 लाख से 17.90 लाख तक है।

छठे पायदान पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बलेनो कार है, मार्च 2024 में 15200 गाड़ी लोगों ने खरीदा। वहीं इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख से 10.71 लाख रुपए तक है। इसी क्रम में पांचवें स्थान पर है मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) की स्विफ्ट, मार्च 2024 में 15600 कारों की बिक्री हुई। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपए है। चौथे पायदान पर है मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर, देशभर में मार्च 2024 में कुल 15700 स्विफ्ट डिजायर की बिक्री हुई। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख से 9.40 लाख रुपए है। टॉप टेन कार की सूची में तीसरे पायदान पर है मारुति सुजुकी की वेगनर कार, मार्च 2024 में इस कार की 16450 यूनिट की कुल बिक्री हुई। इस कार की एक्स शो रूम कीमत 5.50 लाख से लेकर 7.40 लाख तक है। दूसरे पायदान पर है हुंडई मोटर्स की क्रेटा फेसलिफ्ट, मार्च 2024 में कुल 16780 गाड़ियों की बिक्री हुई। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 13.20 लाख से 24.60 लाख है।

इन सब के बाद भारत की टॉप टेन कारों की सूची में पहले पायदान पर है टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पंच (Punch) कार, इस कार ने पूरे देश में धमाका मचा दिया है। मार्च 2024 में देशभर में कुल 17750 यूनिट की बिक्री हुई, वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शोरूम कीमत 6.10 लाख से 10.20 लाख है।

बता दें कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है और भारत तेजी से इस क्षेत्र में विकास कर रहा है, साथ ही समय की मांग के अनुसार भारत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में भी अव्वल पायदान पर है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।