Delhi News: सर्वदलीय बैठक में AAP को नहीं बुलाए जाने पर भड़के संजय सिंह

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 अगस्त 2024): बांग्लादेश के ताजा हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs Dr. S Jaishankar), संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju) और जेपी नड्डा (JP Nadda) मौजूद हैं। वहीं दूसरे राजनीतिक दलों की बात करें तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित अन्य दलों के नेता मौजूद हैं।

AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा किया है कि उन्हें सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया है। AAP सांसद ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया है, “राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इसपर निर्भर नही करता के प्रधानमंत्री किस से खुश है या नाराज है, इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को ना बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है।”

बता दें कि बांग्लादेश में उपजे राजनीतिक संकट एवं ताजा हालातों को लेकर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक जारी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।