रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 जून 2024): दिल्ली में भारी बारिश के कारण हुई मौतों को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा सभी मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसीएस राजस्व विभाग को दिशा निर्देश दे दिया गया है और उन्हें जल्द से जल्द मृतकों के परिजनों को सहायता राशि मुहैया कराने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को महज 24 घंटे के भीतर ही 228 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद कई जगहों पर लोगों के डूबने और मकान ढह जाने के कारण मौत की खबर सामने आई है। इस घटनाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अधिकारियों से सभी मृतकों की पहचान करने को कहा गया है। मृतकों की पहचान करने के बाद उनके परिजनों के खाते में 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
जल मंत्री आतिशी ने अपने पत्र में कहा कि यह राशि किसी की जान के बदले कोई मुआवजा नहीं है बल्कि पीड़ित परिवार को नए सिरे से उभरने के लिए यह सहायता राशि है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।