मुंबई| बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक के नुकसान से 32,508.42 अंक पर खुला. सम्वत, 2073 के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों तथा रिकॉर्ड उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से प्रभावित हुआ. वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.74 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 32,508.42 अंक पर खुला.बैंकिंग, पीएसयू, पूंजीगत सामान, वाहन, स्वास्थ्य सेवा तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में 6.6 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 29.30 अंक या 0.29 प्रतिशत के नुकसान से रिकॉर्डस्तर से फिसलकर 10,205.15 अंक पर आ गया. कल दिवाली के त्योहार पर बाजारों में शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक विशेष मुहूर्त कारोबार आयोजित किया जाएगा.